
अमृतसर,30 मार्च (राजन): नगर निगम द्वारा आउटर सर्कुलर रोड पर पेवर मशीनरी से पैच वर्क लगवाना शुरू किया गया। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर की टूटी सड़कों पर मशीनरी से पैच वर्क लगातार जारी रखे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज हाल गेट से लेकर गेट हकीमा तक जिन जिन जगह से सड़क टूटी थी, वहां वहां पैच वर्क का कार्य करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो 3 महीने उपरांत शहर की समूह सड़कों का दोबारा निर्माण शुरू करवाया जाना है। इस वक्त लोगों की सहूलत के लिए पैच वर्क शुरू करवाए गए हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News