
अमृतसर: 31 जनवरी(राजन): सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत श्री गुरु रविदास जी की 649 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉक्टर अजय गुप्ता ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में पहुंच कर गुरु जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया तथा गुरु चरणों में सरबत के भले की अरदास की।

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सभी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु रविदास जी ने अपने समय में गैर बराबरी पर आधारित सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था पर चोट की थी। गुरु जी के दोहे ‘ऐसा चाहूं राज मैं मिले सबों को अन्न छोट बड़ सम बसें रविदास रहे प्रसन्न’ का उच्चारण करते हुए विधायक डॉ गुप्ता कहा कि इस दोहे के माध्यम से गुरु रविदास जी ने सामाजिक एवं आर्थिक विषमता को मिटाकर समाजिक एवं आर्थिक क्षमता की वकालत की।

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि गुरु रविदास जी ने अपने सत्संग और कीर्तन के माध्यम से निर्गुण भक्ति करते हुए जगह-जगह घूम कर देश के दलित पीड़ित शोषित समाज को जागृत करने का काम किया। आज भी उनके जीवन और संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने सभी को गुरु जी दर्शाए मार्ग पर चलते हुए अपने गुरुओं और महापुरुषों के सपनों को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने गुरु रविदास जी के जीवन और संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त जातिवाद एवं अन्य विषमता को दूर करने की भी अपील की।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News