अमृतसर, 29अप्रैल(राजन): एस्टेट विभाग टीम द्वारा रतन सिंह चौक, सुल्तानविंड गेट तथा लारेंस रोड क्षेत्र से अवैध कब्जे हटा कर सामान जब्त किया गया। फुटपाथो तथा सड़कों के किनारे बड़ी-बड़ी रेहडिया लगाकर खान-पान का समान बेचने वालों की रेहड़िया जब्त की गई। मंजे लगाकर सामान बेचने वालों के मंजे जब्त किए गए।
Check Also
प्रॉपर्टी टैक्स ओटीएस स्कीम का मात्र एक दिन शेष : निगम को आज एकत्रित हुआ 50 लाख रुपए टैक्स
प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करवाते हुए अधिकारी। अमृतसर,30 अगस्त (राजन): पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर …