अमृतसर,15 जुलाई (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम ने मजीठा रोड से अवैध तौर पर लगे खोखे को डिच मशीन से हटा दिया गया।
उसके साथ साथ आज टीम द्वारा ढाब खटीका क्षेत्र में भारी संख्या में लगी रेहडियो तथा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर तंदूर, गैस सिलेंडरों सहित भठिठया लगाई हुई है।टीम द्वारा रेहडिया लगाने वालों को चेतावनी देने के साथ-साथ क्षेत्र से गैस सिलेंडर तथा अन्य सामान जप्त दिया गया