आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की, मोगा में घटित घटना को भी निंदनीय कहा
अमृतसर, 22 अगस्त (राजन): शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने हरियाणा के जिला सिरसा में पड़ते गाँव संत नगर (ढाणी चेलेवाली) में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने और मोगा जिले के गाँव कोकरी हेरां के गुरूद्वारा साहिब में शार्ट सर्किट के साथ आग लगने के कारण श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सरूप अग्नि भेंट होने पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब समूची मानवता के सर्वसांझे गुरू हैं और इस पावन ग्रंथ की बेअदबी करने वाले बख्शे नहीं जाने चाहिए। उन्होने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर शिरोमणि कमेटी द्वारा तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो बठिंडा से टीम तुरंत मौके पर भेजी गई थी। जिस टीम द्वारा मुकम्मल जानकारी प्राप्त करके पुलिस पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है और श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन सरूप सत्कार सहित तख्त श्री दमदमा साहिब में पहुंचा दिया गया। जिक्रयोग्य है कि इस घटना के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। भाई लोंगोवाल ने सरकार से मांग की है कि इस घटना की बारीकी से जांच करके इस पीछे आरोपियों की मंशा को सबके सामने लाकर सख्त सजाएं दी जाएं।
इसी दौरान भाई लोंगोवाल ने मोगा जिले के गाँव कोकरी हेरां के गुरूद्वारा साहिब में आग लगने के कारण श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी पर गहरा दुख व्यक्त करते कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा लगातार गुरुद्वारा कमेटियों को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सत्कार के लिए अवगत किया जाता है। परंतु फिर भी ऐसी घटनाएं घटित हो जाना बड़ी लापरवाही है। उन्होने गुरूद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंहों और प्रबंधकों को कहा कि वह पालकी साहिब और सुखआसन नजदीक बिजली यंत्रों का प्रयोग ना करें, ताकि ऐसी घटनाएं ना घटित हो सकें।