अमृतसर, 28 अगस्त (राजन): नाभा जेल में से 28 वर्षों के बाद रिहा हुए भाई लाल सिंह आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और गुरू साहिब का शुक्राना किया। इस दौरान उनको शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में शिरोमणि कमेटी के उपाध्यक्ष भाई रजिंदर सिंह मेहता, जूनियर उपाध्यक्ष भाई गुरबख्श सिंह खालसा, सदस्य परमजीत सिंह खालसा, सचिव महिंदर सिंह आहली द्वारा गुरू बख्शीश सिरोपाओ और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। भाई लाल सिंह 1992 से जेल अंदर बंद थे, जिनकी गत दिवस रिहाई हुई है। वह इस दौरान अहमदाबाद गुजरात और अन्य कई जेलों में रहे। श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व मौके भारत सरकार द्वारा लम्बे समय से जेलों अंदर बंद सिंहो को रिहा करने का ऐलान किया गया था, परंतु भाई लाल सिंह की रिहाई अब सम्भव हो सकी है। भाई लाल सिंह ने गुरू साहिब का शुक्राना करते शिरोमणि कमेटी द्वारा सम्मानित करने पर धन्यावाद किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त शिरोमणि कमेटी सदस्य परमजीत सिंह बरनाला, शिरोमणि कमेटी के अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भुराकोहना, श्री दरबार साहिब के मैनेजर मुखतार सिंह चीमा, सुपरवाईजर कारज सिंह, अजमेर सिंह भारापुर और भाई लाल सिंह की पत्नी गुरदीप कौर और बेटी मनमीत कौर भी उपस्थित थे।
Check Also
आज नवरात्रि का नौवां दिन: सिद्धिदात्री की सीख: प्रैक्टिस से किसी भी काम में एक्सपर्ट हो सकते हैं
अमृतसर, 11 अक्टूबर:नवरात्रि के नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है । इस …