Breaking News

28 वर्षों बाद रिहा हुए भाई लाल सिंह सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब हुए नतमस्तक

भाई लाल सिंह को सम्मानित करते हुए भाई रजिंदर सिंह मेहता, भाई गुरबख्श सिंह खालसा, परमजीत सिंह खालसा, महिंदर सिंह आहली व अन्य।

अमृतसर, 28 अगस्त (राजन): नाभा जेल में से 28 वर्षों के बाद रिहा हुए भाई लाल सिंह आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और गुरू साहिब का शुक्राना किया। इस दौरान उनको शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में शिरोमणि कमेटी के उपाध्यक्ष भाई रजिंदर सिंह मेहता, जूनियर उपाध्यक्ष भाई गुरबख्श सिंह खालसा, सदस्य परमजीत सिंह खालसा, सचिव महिंदर सिंह आहली द्वारा गुरू बख्शीश सिरोपाओ और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। भाई लाल सिंह 1992 से जेल अंदर बंद थे, जिनकी गत दिवस रिहाई हुई है। वह इस दौरान अहमदाबाद गुजरात और अन्य कई जेलों में रहे। श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व मौके भारत सरकार द्वारा लम्बे समय से जेलों अंदर बंद सिंहो को रिहा करने का ऐलान किया गया था, परंतु भाई लाल सिंह की रिहाई अब सम्भव हो सकी है। भाई लाल सिंह ने गुरू साहिब का शुक्राना करते शिरोमणि कमेटी द्वारा सम्मानित करने पर धन्यावाद किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त शिरोमणि कमेटी सदस्य परमजीत सिंह बरनाला, शिरोमणि कमेटी के अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भुराकोहना, श्री दरबार साहिब के मैनेजर मुखतार सिंह चीमा, सुपरवाईजर कारज सिंह, अजमेर सिंह भारापुर और भाई लाल सिंह की पत्नी गुरदीप कौर और बेटी मनमीत कौर भी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने बकरीद पर मस्जिदों में जाकर मुस्लिम भाईचारे को दी मुबारकबाद

अमृतसर, 17 जून : मुस्लिम भाईचारे का प्रमुख त्यौहारईद-उल-अजहा अर्थात बकरीद सोमवार को मनाई गईं।अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *