
अमृतसर,31 जुलाई (राजन): भवंस एसएल पब्लिक स्कूल की छात्रा आक्षी शर्मा ने सीबीएससी की 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। नगर निगम के सुपरीटेंडेंट लवलीन शर्मा की बेटी आक्षी शर्मा ने 10वीं कक्षा में भी 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। आक्षी शर्मा ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेगी। पवन नगर निवासी आक्षी शर्मा को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। क्षेत्र के पार्षद दमनदीप सिंह द्वारा भी आक्षी शर्मा को बधाई दी गई

Amritsar News Latest Amritsar News