कमिश्नर जग्गी ने पार्षद विकास सोनी, पार्षद महेश खन्ना, निगम अधिकारियों और प्रोजेक्ट तैयार करने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
चुंगी कार्यालय के बाहर स्ट्रीट वेंडिंग जोन बने
अमृतसर,24अगस्त (राजन): स्मार्ट सिटी मिशन अधीन वॉल्ड सिटी के साथ लगती 7.5 किलोमीटर आउटर सर्कुलर रोड जिसे लगभग 117 करोड़ रुपयों की लागत से स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिछले लंबे अरसे से बनाया जा रहा है। समय अवधि के भीतर इसका निर्माण कार्य तसल्ली बख्श ना होने पर आज अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के साथ पार्षद विकास सोनी, पार्षद महेश खन्ना, निगरान इंजीनियर सिविल संदीप सिंह, एसएस मल्ली, प्रोजेक्ट तैयार करने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ चल रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया। पार्षद विकास सोनी ने धीमी गति से चल रहे प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए।
इससे लोगों को भी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। कमिश्नर जग्गी ने कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले 1 माह के भीतर इस प्रोजेक्ट का खजाने गेट से लेकर लोहगढ़ चौक तक लगभग 1 किलोमीटर का क्षेत्र पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शत प्रतिशत तैयार होना चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि इस प्रोजेक्ट का पूरा होने से शहर वासियों को कैसी कैसी सुविधाएं मिलेगी। कमिश्नर जग्गी ने निगम अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि 1 किलोमीटर तक का पायलट प्रोजेक्ट पूरा करवाने के लिए अधिकारी भी मौके पर तैनात रहे। पार्षद विकास सोनी तथा पार्षद महेश खन्ना ने प्रोजेक्ट में आ रही कमियों के बारे में भी निगम अधिकारियों तथा कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया।
चुंगी कार्यालय के बाहर स्ट्रीट वेंडिंग जोन बने
निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के साथ स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए पार्षद विकास सोनी तथा पार्षद महेश खन्ना ने कहां की रोड पूरी तरह से तैयार होने के उपरांत यहां पर लग रही रेहडियो और फहड़ियों का यहां से हट जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीके दत्त गेट में नगर निगम की चुंगी वाले कार्यालय वाली मार्केट मे स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाया जाए। ताकि लोग वहां पर अपनी फल फ्रूट तथा सब्जी बेचने का कार्य कर सकें। कमिश्नर जग्गी ने कहा कि इसके लिए नियम अनुसार प्रपोजल तैयार करवाई जाएगी। ताकि स्ट्रीट वेंडिंग जोन यहां पर बन सके।