
अमृतसर,24 अगस्त(राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा आज सुबह 9.30 बजे निगम के ग्राउंड फ्लोर में स्थित निगम कार्यालयों की हाजिरी की जांच की। एमटीपी विभाग के अधिकांश अधिकारी गायब पाए गए। इनमें एमटीपी आईपीएस रंधावा, एटीपी वरिंदर मोहन , बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर माधवी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखविदर कुमार, सुपरिंटेंडेंट प्रदीप राजपूत ड्राफ्टमैन नवदीप कुमार, ड्राफ्ट्समैन दिनेश कुमार गैरहाजिर मिले। इसके अलावा डेथ एंड बर्थ विभाग के रजिस्ट्रार सैक्टरी विशाल वधावन, आरटीआई सेल के सुपरीटेंडेंट गुरप्रीत सिंह भाटिया, सीएफसी सेंटर के हाकम सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर विशाल कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर मलकीत सिंह, लाइसेंस विभाग के क्लर्क अमन कुमार तथा कुछ सेवादार गैरहाजिर पाए गए। गैरहाजिर रहने वाले समूह अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। कमिश्नर जग्गी ने कहा कि हाजिरी जांच लगातार जारी रहेगी। गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध नियम के अनुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।