अब एमटीपी विभाग के पास एक ही नक्शा नवीस, नक्शा नवीस नवदीप ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर का सीडी चार्ज वापस लेने की लगाई फरियाद

अमृतसर,29 अगस्त(राजन): नगर निगम का एमटीपी विभाग अधिकारियों की भारी किल्लत से जूझ रहा है। विभाग के पास 8 एटीपी,20 बिल्डिंग इंस्पेक्टर,4 हेड ड्राफ्ट्समैन,6 ड्राफ्टमेन,2 सर्वेयर तथा दफ्तरी स्टॉक होने का प्रावधान है। किन्तु इस वक्त एमटीपी विभाग के पास मात्र 4 एटीपी,6 बिल्डिंग इंस्पेक्टर,2 हेड ड्राफ्ट्समैन, मात्र एक ही ड्राफ्ट्समैन ( नक्शा नवीस ) और दफ्तरी स्टाफ भी बहुत ही कम है। अधिकारियों तथा स्टाफ की भारी किल्लत के चलते एमटीपी विभाग के 2 बड़े-बड़े जोनों में एक-एक एटीपी तथा एक एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर कार्यरत है। शिकायत होने पर एक एटीपी तथा एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर विभागीय कार्यालय में लगा दिए गए हैं। एमटीपी नरेंद्र शर्मा इस बाबत अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं कि अधिकारियों तथा स्टाफ की कमी के चलते विभाग को कार्य करने में भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है।
नक्शा नवीस नवदीप ने लगाई फरियाद
एमटीपी विभाग में कार्यरत वसीका नवीस( ड्राफ्टमैन ) नवदीप कुमार ने कार्य का बहुत अधिक बोझ होने के कारण उसे दिया गया बिल्डिंग इंस्पेक्टर का सीडी चार्ज वापस लेने की नगर निगम कमिश्नर से फरियाद की है। अपनी फरियाद में नवदीप एमटीपी विभाग में बतौर नक्शा नवीस कार्यरत है।विभाग में बिल्डिंग इंस्पेक्टर की कमी होने के कारण उसे बिल्डिंग इंस्पेक्टर का सीडी चार्ज दिया हुआ है। विभाग में कार्यरत दूसरे नक्शा नवीस रजत खन्ना का जालंधर नगर निगम में तबादला होने पर अब उस पर कार्य का बोझ बहुत बढ़ गया है। बतौर नक्शा नवीस उसे आरटीआई, दफ्तरी रिपोर्ट्स, अदालतों के केस, ऑनलाइन पोर्टल का कार्य समय अवधि के भीतर, बसेरा स्कीम में ड्यूटी, प्रधानमंत्री आवास योजना में ड्यूटी, इसके साथ साथ उसकी ड्यूटी इलेक्शन सुपरवाइजर के साथ बतौर असिस्टेंट सुपरवाइजर तथा इन सभी ड्यूटी ओं की समय समय की रिपोर्ट तैयार करवानी पढ़ती है और कोविड-19 में भी वे ड्यूटी निभा रहा है। विभाग ने 6 नक्शा नवीस तथा 2 सर्वेयर का प्रावधान होने के बावजूद वह अकेला ही सभी ड्यूटिया निभा रहा है। नवदीप कुमार ने अपनी फरियाद में कहा है इतना भारी भरकम काम का बोझ होने के कारण वह फील्ड में बिल्डिंग इंस्पेक्टर का कार्य नहीं कर पा रहा हैं और उसकी दिन व दिन सेहत खराब होती जा रही है। नवदीप ने निगम कमिश्नर से बेनती की है कि उसे बिल्डिंग इंस्पेक्टर का कार्य वापस लिया जाए।
Amritsar News Latest Amritsar News