Breaking News

शासकीय आईटीआई अजनाला में मेगा रोजगार मेले के दौरान 3211 युवाओं की नौकरियों के लिए हुआ चयन

16 सितंबर को रईया में लगेगा रोजगार मेला


अमृतसर,14 सितंबर(राजन)  पंजाब सरकार के डोर टू डोर एम्प्लॉयमेंट मिशन के तहत सितंबर 2021 में 7वें मेगा रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा के निर्देशानुसार  जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, अमृतसर ने 7वें मेगा रोजगार मेलों का आयोजन किया। शासकीय आईटीआई अजनाला में मेगा रोजगार मेला जिसमें 4569 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 3211 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया है।


इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ( विकास)रणधीर सिंह मुधल ने कहा कि जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, अमृतसर द्वारा सितम्बर-2021 माह में 5 मेगा रोजगार मेलों का आयोजन एवं अगला रोजगार मेला 16 सितंबर को डीपीओ कार्यालय रेया में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर रमेश चंद्र खुल्लर, उप निदेशक, जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो ने कहा कि इन सभी मेलों का आयोजन कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है  और साथ ही युवाओं से भी अपील की कि आप भाग लें और पंजाब सरकार के डोर टू डोर रोजगार योजना ऊपराले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर  विक्रम जीत, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी, जिला रोजगार ब्यूरो,सतिंदर सिंह, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गौरव कुमार, कैरियर काउंसलर उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

जीएनडीयू में छात्रों की क्षमता बढ़ाने की पहल:सांसद औजला ने कुलपति से की मुलाकात, सीटों में 20 प्रतिशत और बढ़ौतरी का दिया प्रस्ताव

सांसद गुरजीत सिंह औजला कुलपति से मुलाकात करते हुए।  अमृतसर, 8 जुलाई (राजन): श्री गुरु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *