जहां पर डेंगू के लार्वा पाए जाते हैं, वहां चालान करें
मंत्री व मेयर ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी किए सख्त निर्देश
नगर निगम प्रतिदिन 20 वार्डों में करें फागिंग
अमृतसर, 16 सितम्बर(राजन): जिले में डेगू मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूरे शहर में फॉगिंग की प्रक्रिया में तेजी लाएं और जहां भी पानी खड़ा हो वहां छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्ती से कहा कि अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए आने वालों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए और सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए बेड रिजर्व कर दिए जाएं।
बैठक को संबोधित करते हुए सोनी ने कहा कि शहर के 20 वार्डों में रोजाना फॉगिंग की जाए और स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम मिलकर डेंगू के खिलाफ जंग छेड़ें। उन्होंने कहा, हम पहले ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ चुके हैं और जीत चुके हैं और अब हमें शहर को डेंगू से बचाने के लिए मिलकर काम करना होगा। सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए सोनी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाई जाए ताकि वे लोगों को डेंगू के बारे में जांच कर सकें और इसके बारे में लोगों को जागरूक भी कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र का दौरा करें और जहां कहीं कोई कमी हो उसे दूर किया जाए। सोनी ने कहा कि डेंगू के मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सोनी ने कहा कि जहां डेंगू के लार्वा पाए जाते हैं वहां चालान किया जाए।उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम और अन्य अधिकारियों को इस बार डेंगू के प्रसार को हर हाल में रोकने और पिछले साल प्रभावित क्षेत्रों में दवा के छिड़काव पर अधिक जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी. शहर में इस मच्छर के अधिक प्रसार को देखते हुए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग जहां भी कहे, मच्छर भगाने वाले का तुरंत छिड़काव किया जाए।सोनी ने शहर के लोगों से अपील की कि वे घरों, दुकानों, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर जहां बारिश का पानी आदि हो सकता है, वहां की अतिरिक्त वस्तुओं को साफ रखें तभी डेंगू के डंक से बचा जा सकता है.
नगर निगम फागिंग में बढ़ावा करें : मेयर रिंटू
बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगम के मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नगर निगम द्वारा और नई फॉगिंग मशीनें मंगवाई जा रही हैं और रोजाना शहर की वार्डों के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भी फागिंग जारी है। उनके द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में छोटी मशीनों की मदद से फॉगिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि फागिंग में और भी बढ़ावा किया जाए।उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों को से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठकd संबोधित करते हुए अमृतसर के सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले में अब तक डेंगू के 303 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 278 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और इस साल अब तक डेंगू के लार्वा के लिए 546 चालान जारी किए जा चुके हैं।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी, पुलिस आयुक्त विक्रमजीत दुग्गल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मदन मोहन के अलावा एक्सियन नगर निगम संदीप सिंह, पार्षद विकास सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।