सीएम चन्नी ने कहा सरकार अपना काम सही सिस्टम से कर रही है
अमृतसर,3 अक्टूबर (राजन): एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट अटैक करते हुए चन्नी सरकार पर डीजीपी व ए जी को लेकर निशाना साधा है। सिद्धू के इस ट्वीट अटैक पर अब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी आक्रामक होते हुए कड़ा जवाब दिया है। उनका कहना है कि सिद्धू को कोई बात पसंद नहीं आती तो पार्टी फोरम पर बात करे। इसके लिए पार्टी ने कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई हुई है। उन्होंने यह भी कहां की नवजोत सिद्धू पार्टी का काम करें। हम दोनों कोआर्डिनेशन से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी, पारदर्शिता से सभी को साथ लेकर सही सिस्टम से चल रही है।
सीएम चन्नी ने डीजीपी की नियुक्ति बारे किया स्पष्ट
मुख्यमंत्री चन्नी आज मोरिंडा में एक राज्यस्तरीय समारोह दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम चन्नी ने सिद्धू के ट्वीट पर कहा कि अभी डीजीपी की नियुक्ति होनी है। इसके लिए सीधा सा कानून है और मैंने सिद्धू साहिब से मिलकर बता दिया था और सिद्धू साहब को भी पता है। चन्नी ने कहा कि पंजाब का डीजीपी लगाने के लिए उन अफसरों के नाम केंद्र सरकार को भेजे गए हैं, जिनकी सेवा तीस साल पूरी हो चुकी है। तीन नाम का पैनल केंद्र सरकार ने हमें भेजना है। उन्हीं नामों को लेकर सिद्धू साहब ,मंत्रियों और विधायकों से बातचीत करके डीजीपी लगाया जाएगा। डीजीपी लगेगा तभी, जब केंद्र का पैनल आएगा। अभी अस्थायी प्रबंध किए गए हैं।