सुल्तानविंड रोड में एक ज्वेलरी मार्केट की सील
सीलिंग अभियान दौरान 18.50 लाख टैक्स रिकवर
अमृतसर,28 अक्टूबर(राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान लगातार जारी रखा हुआ है। विभाग की पांचों टीमों द्वारा आज 36 डिफाल्टर पार्टियों की जायदादे सील की गई। टीमों द्वारा सुल्तानविंड रोड कित्तीय क्षेत्र में एक ज्वेलरी मार्केट , बटाला रोड, ग्रीन एवेन्यू, मजीठा रोड, भक्ता वाला, अजनाला रोड, फोकल प्वाइंट, हाइड मार्केट क्षेत्र में ढाबा , शोरूम, दुकाने, वर्कशॉप व अन्य संस्थान सील किए गए।
विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया सीलिंग उपरांत 18 पार्टी द्वारा टैक्स अदा करके सीलिंग खुलवा ली। उन्होंने बताया की आज रिकवरी टीम द्वारा लगभग 18.50 लाख रुपए टैक्स एकत्रित किया गया।
उन्होंने कहा कि डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध विभाग का सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।