Breaking News

पक्की नौकरी ना देकर,मामूली सा डीसी रेट बढ़ाकर मुख्यमंत्री चन्नी ने दलित समाज से किया धोखा : विनोद बिट्टा

नगर निगम, परिषद, कौंसिल के कच्चे मुलाजिमों को पक्की नौकरी ना देने पर  सफाई कर्मचारी संघ ने जताया रोष

रोष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला जलाएंगे, आने वाले दिनों में पंजाब भर में हड़ताल करेंगे

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनोद बिट्टा व अन्य

अमृतसर,10 नवंबर (राजन): सफाई कर्मचारी संघ पंजाब के प्रधान विनोद बिट्टा तथा संघ के पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चन्नी साहिब के माननीय मुख्यमंत्री बनने पर वाल्मीकि और दलित समाज में खुशी लहर चल रही थी।  लेकिन 9 नवंबर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में नगर निगम, परिषद, काउंसिल
बोर्डा  के कच्चे कर्मचारियों को पक्की नौकरी ना देकर  मामूली सा डीसी रेट बढ़ाकर पूरे दलित समाज के साथ न होने का धोखा कर दिया है । इसको लेकर पूरे पंजाब में दलित कर्मचारियों में रोष है।

विनोद बिट्टा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पहले से नगर निगम, नगर परिषदों, नगर कौंसिल तथा बोर्डों में कच्चे मुलाजिम जो डीसी रेट पर कार्यरत हैं से बहुत घटिया मजाक किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा डीसी रेट पर कार्यरत मुलाजिमों का प्रतिदिन  415 रुपए किया गया है, जबकि सीवरमैन पिछले दो साल में पहले ही 442 रुपये प्रतिदिन  तथा स्ट्रीट लाइट के कर्मचारी का वेतन 402 रुपये प्रति दिन ले रहे हैं और किसी भी खाते में कर्मचारी का EPF और ESI काटकर खाते में जमा नहीं किया जा रहा है।  जबकि चन्नी साहब मीडिया और अखबारों के जरिए आए दिन प्रचार कर रहे हैं कि पूरे पंजाब में कच्चे कर्मचारियों को पक्का  किया जाएगा।  लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है और ना ही कोई नई भर्ती की गई है।विनोद बिट्टा  ने कहा मुख्यमंत्री  चन्नी साहब ने कहा था कि पूरा पंजाब मे आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी प्रथाओं को बंद कर दिया जाएगा और इसी तरह दर्जा चार सफाई कर्मचारियों की भर्ती आईपीएस और पी सीएस की सीधी भर्ती की तरह  की जाएगी। विनोद बिट्टा ने कहा कोरोना काल में उस वक्त शव उठाने वाला कोई नहीं था और सिर्फ यह कर्मचारी ही कोरोना महामारी से मृत्यु पाने वाले शवों का संस्कार करवा रहे थे और उन कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है।  उन कर्मचारियों को भी दोबारा लगाया जाए।

रोष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाएंगे

विनोद बिट्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के वाल्मिकी तीर्थ आने पर संघ द्वारा उनको दलित समाज से संबंधित मुलाजिमों की मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था और मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा मांगे माने जाने का वायदा किया था । उन्होंने कहा कि वह भी मांगे पूरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि  सफाई मजदूर संघ कल दोपहर हाल गेट में विशाल रोष प्रदर्शन करके  मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला जलाएंगे। अगर इसके बावजूद भी उनकी मांगे ना मानी गई तो पूरे पंजाब भर में हड़ताल शुरू कर दी जाएगी इसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी।इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों में केवल कुमार, तरसेम सिंह, कस्तूरी लाल, सुरेंद्र टोना, बलविंदर बिल्लू, राकेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

तुंग ढाब नाले की सफाई के लिए विभागों के साथ-साथ लोगों का सहयोग भी जरूरी:सीचेवाल

संत बलबीर सिंह सीचेवाल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। अमृतसर, 22 अप्रैल(राजन):पर्यावरण स्वच्छता, नदी-नालों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *