अमृतसर, 11 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने वार्ड नंबर 9 के पार्षद पति विजय उमट, पार्षद सोनू दत्ती से मिलकर ग्रीन एवेन्यू टांगा कॉलोनी में ट्यूबवैल लगाने तथा वाटर सप्लाई पाइपे डालने का उद्घाटन किया।
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र में पेयजल तथा सीवरेज व्यवस्था की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमरुत स्कीम के अंतर्गत लगभग 24 करोड़ रुपयों की लागत से शहर में शेष रहते ट्यूबवैल, वाटर सप्लाई पाइप तथा सीवरेज व्यवस्था डाल दी जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि टागा कॉलोनी पार्क को जल्द डिवेलप किया जाए।
पार्षद पति विजय उमट ने कहा कि इस क्षेत्र का पिछले 30 सालों में किसी ने कोई विकास नहीं करवाया। ट्यूबवैल शुरू होने के उपरांत क्षेत्र के लोगों को पेयजल की आ रही कमी पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेयर व विधायक सुनील दत्ती को वार्ड के विकास के लिए जो भी कहा जाता है, उसे वह जल्द लागू भी करवा देते हैं। इस अवसर पर मेयर ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर निगम अधिकारियों को पहल के आधार पर हल करने के आदेश जारी किए। मेयर ने क्षेत्र के लोगों को भी विश्वास दिलवाया कि जिस तरह विजय उमट क्षेत्र के विकास के लिए जुटे हुए हैं इससे वार्ड के विकास कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर केवल पप्पी, रोशन शोरी, डा. योगेश मित्तल, सूरज वधवा, एडवोकेट खेरा गुंड, विनय मेहरा, सुदेश शर्मा, महावीर राणा, अश्वनी कुमार व भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी
विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …