किसान संगठन रेलवे ट्रैक छोड़ कर कांग्रेसी नेताओं व कार्यालयों के समक्ष लगाएं धरने: सुरेश महाजन
अमृतसर, 27 दिसंबर (राजन):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन ने किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा कि जो किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ियाँ का आवागमन रोक कर बैठे हैं, वो उनसे अपील करते हैं कि वह सभी किसान संगठन रेलवे ट्रैक खाली करें तथा अपना धरना-प्रदर्शन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेसी मंत्रियों, नेताओं व कांग्रेस के कार्यालयों के बाहर करें। क्यूंकि उनकी लड़ाई कांग्रेस सरकार के विरुद्ध है और किसान संगठनों द्वारा रेलवे ट्रैक बाधित करने से आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुरेश महाजन ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही कोरोना महामारी के चलते बहुत परेशान है और आर्थिक तंगी का भी सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे का सफर बहुत ह ई सुविधाजनक तथा किफायती है, ऐसे में किसानों द्वारा रेलवे यातायात बाधित किए जाने से लोगों को बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर बसों या अन्य वाहनों से सफर करना पड़ रहा है, जिससे लोगों को बहुत भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। महिलाओं, बजुर्गों व बच्चों को सड़क मार्ग से यात्रा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अत: वह किसान संगठनों से अपील करते हैं कि वो रेलवे ट्रैक खाली करके अपने धरने कांग्रेसी नेताओं व उनके कार्यालयों के समक्ष लगाएं, ताकि आम जनता को परेशान ना होना पड़े। सुरेश महाजन ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा जब तीन कृषि कानूनों को लेकर विरोध शुरू किया गया था, तो किसानों द्वारा भाजपा नेताओं के घरों के बाहर पक्के धरने लगाए गए थे, लेकिन अब राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के 90,000 करोड़ का कर्जा माफ़ी को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं तो किसान संगठन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेसी मंत्रियों व नेताओं के घरों के बाहर धरने-प्रदर्शन क्यूँ नहीं करते? इससे साफ़ जाहिर होता है कि रेलवे ट्रैक बाधित कर बैठे लोग किसान संगठनों के नहीं बल्कि कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि यदि सही में किसान संगठन अपनी मांगे राज्य की कांग्रेस सरकार से पूरी करवाना चाहते हैं तो उन्हें अपने धरने कांग्रेसी नेताओं के घरों व कार्यालयों के समक्ष लगाने चाहिए।