अमृतसर,17 मई (राजन): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के जून 2022 के सेशन के दौरान 881 विद्यार्थी अपने कोर्स खत्म करने के बाद नौकरी पर लग जाएंगे। जीएनडीयू में इसी साल समय-समय पर आयोजित किए गए प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न कंपनियों की ओर से विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी होने से पहले ही हायर कर लिया गया। इस बात की जानकारी प्रो. इंचार्ज डा. बीएस बाजवा ने दी। उन्होंने बताया कि कैपजेमिनी, एक्सेंचर, विप्रो, टीसीएस, न्यूजेन, नागरे सहित कई अन्य कंपनियों ने इंजीनियरिग और एमसीए के विद्यार्थी के इंटरव्यू लिए और उन्हें चयनित किया। इसी तरह यूनिवर्सिटी के बिजनेस और इकोनामिक्स फैकल्टी के विद्यार्थियों को आइसीआइसीआइ, बंधन बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक सहित विभिन्न कंपनियों के लिए चुना गया। करीब 23 विद्यार्थियों को 7.23 लाख रुपये प्रति साल पैकेज पर चयनित किया गया है। इसी तरह कुछ कंपनियों की ओर से 17.50 लाख रुपये सालाना पैकेज की भी आफर दी है। उन्होंने कहा कि अब पढ़ाई पूरी होने से पहले ही विद्यार्थियों के हाथ में जाब लेटर है। जैसे ही विद्यार्थी अपना कोर्स पूरा करेंगे तो उसके तुरंत बाद जुलाई 2022 में नौकरी ज्वाइन कर लेंगे।
Check Also
गणतंत्र दिवस 2025 में पूरे पंजाब में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की सरकार ने की सूची जारी : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान फरीदकोट में झंडा फहराएंगे
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अमृतसर,14 जनवरी:गणतंत्र दिवस 2025 में पूरे पंजाब में होने वाले प्रमुख …