नगर निगम ने उपभोक्ताओं को टैक्स भरने के लिए एस एम एस सेवा की शुरू
अमृतसर,20 मई (राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ताओं को एस एम एस प्रक्रिया को तेजी से शुरू करवाने पर उपभोक्ता खुद ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए आ रहे हैं। पिछले 5 दिनों में यानी 16 मई से 20 मई आज तक 74 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर अब सीएफसी सेंटर द्वारा बकाया तथा करंट टैक्स जमा करवाने के एस एम एस भेजे जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को एस एम एस मिलने पर लोग ऑनलाइन और नगर निगम जोन कार्यालयोंऔऱ रंजीत एवेन्यू मुख्य कार्यालय में सीएफसी सेंटर में आकर टैक्स जमा करवा रहे हैं। लोग ऑनलाइन भी इस लिंक पर mseva.lgpunjab.gov.in प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं। इस वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से लेकर 20 मई तक नगर निगम कुल 2.71 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित कर चुका है। अभी भी डिफॉल्टर पार्टियों से औऱ स्कूरटनी केसो का निपटारा होने से भारी-भरकम प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो जाएगा।