Breaking News

निगम को श्री गुरु रामदास अस्पताल से वाटर सप्लाई सीवरेज बिल की एवज में 33.73 लाख रुपए मिले

वॉटर सप्लाई सीवरेज बिल की बकाया राशि एकत्रित करने में तेजी लाई : ज्वाइंट कमिश्नर

अमृतसर,6 जून  (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर निगम ने वाटर सप्लाई सीवरेज बिल वितरित करने और अवैध लगे कनेक्शनों को काटने में लगातार वृद्धि कर दी गई है। ज्वाइंड कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग पिछले दिनों अपने निर्धारित किए गए बजट से काफी पिछड़ गया था। आज नगर निगम ने श्री गुरु रामदास चैरिटेबल अस्पताल चाटीविंड गेट से 33.73 लाख रुपए बकाया बिल की एवज में प्राप्त हुए।उन्होंने कहा कि अब बकाया बिलों की राशि एकत्रित करने में तेजी ला दी गई है। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस संबंधित उपभोक्ताओं को समय पर बिलिंग सुनिश्चित की गई है।

डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस किए  जारी

वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग के सचिव राजिंदर शर्मा ने कहा कि मेयर करमजीत सिंह रिंटू और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशानिर्देशों पर डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी  जा रहे हैं। उन्होंने  बताया कि शहर में जल्द ही अवैध पानी और सीवर कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। शहरवासियों से अपील की है कि  नगर निगम की मंजूरी के बिना चल रहे कनेक्शन रेगुलर करवाए जाए। उन्होंने कहा कि  इस साल अप्रैल माह में लगभग  200 नए कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को अपने कनेक्शन की मंजूरी लेते वक्त यदि कोई समस्या है तो वह नगर निगम के  कार्यालय के हमसे कमरा नंबर 301 पर संपर्क कर सकते हैं।

About amritsar news

Check Also

एडिशनल कमिश्नर ने सीवरेज एवं वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक: कहा रिकवरी में तेजी लाए ; लक्ष्य 15 करोड़, अब तक वसूली 4.41 करोड़

एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह सीवरेज  एवं वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करते हुए। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *