Breaking News

हड़ताल के चलते लगभग 1500 रजिस्ट्रीया अटकी

अमृतसर, 6 जून (राजन): बिना एनओसी के रजिस्ट्री करने के मामले में लुधियाना और होशियारपुर के सब रजिस्ट्रारों को सस्पेंड करने के मामले में पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन ने हड़ताल को आठ जून तक बढ़ा दिया है। तहसीलदार सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे। तहसीलों में अब 2 दिन और रजिस्ट्रियां नहीं होंगी। इससे लोगों को और परेशानी का सामना करना  पड़ेगा। पिछले 6 दिनों  से तहसीलों में कामकाज बंद है। हड़ताल के चलते जिले में प्रतिदिन लगभग 300 रजिस्ट्रियां होती हैं और ऐसे में पिछले 6 दिनों से 1500 से अधिक रजिस्ट्रियां अटक गई हैं। इस मामले में एसोसिएशन की बैठक चंडीगढ़ में हुई, जिसमें 100 से अधिक रेवेन्यू अफसरों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में चार रेवेन्यू अफसर वह भी थे, जिन्हें रेवेन्यू विभाग की ओर से सस्पेंड किया गया है। इन सभी सस्पेंड अफसरों ने अपने साथ हुई धक्केशाही के बारे बताया कि उन्हें सस्पेंड करने से पहले उन्हें कोई भी कारण बताओ  नोटिस या अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सरकार की ओर से एनओसी की जरुरत संबंधी हिदायत स्पष्ट नहीं है, जिस कारण आम जनता और रेवेन्यू अफसरों को बहुत मुश्किल आ रही है।उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने 4 अप्रैल 2022 और सरकार के पत्र 24 मई 2022 व 26 मई 2022 के साथ बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां करने पर मुकम्मल रोक लगाई गई है, लेकिन डिटेल हिदायतें जारी नहीं की गई। पुडा या नगर निगम, नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से कोई भी अवैध कालोनियों संबंधी खसरा नंबरों की अपडेटेड लिस्ट नहीं दी गई,जिस कारण रजिस्ट्रियां करने में मुश्किल हो रही है। सरकार को यह सूचियां जारी करनी चाहिए, ताकि उन्हें रजिस्ट्री करते समय परेशानी न आए। यूनियन ने निर्णय लिया है कि  8 जून  को अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता के प्रयासों से जिला प्रशासन ने  आग लगने से जली दुकान के दुकानदार को 75 हजार रुपए की मुआवजा राशि की जारी

विधायक डॉ अजय गुप्ता पीड़ित परिवार को चेक प्रदान करते हुए। अमृतसर,1 जनवरी : केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *