स्मार्ट सिटी के करोड़ों के प्रोजेक्ट चल रहे और करोड़ों के प्रोजेक्टों को मिलने वाली है मंजूरी
अमृतसर,8 जून (राजन): पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का सीईओ नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 24 अप्रैल को निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का तबादला हो जाने के कारण स्मार्ट सिटी सीईओ का भी पद खाली पड़ा हुआ था। जिस पर आज पंजाब सरकार के प्रिंसिपल सेक्टरी द्वारा हरदीप सिंह को सीईओ नियुक्त किया है। फिलहाल नगर निगम कमिश्नर का पद खाली पड़ा हुआ है। पिछले दिनों पंजाब सरकार द्वारा करनैल सिंह को नगर निगम अमृतसर का कमिश्नर नियुक्त किया था किंतु करनैल सिंह ने अभी तक बतौर कमिश्नर ज्वाइन नहीं किया। जिससे नगर निगम का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है।
करोड़ों के चल रहे हैं प्रोजेक्ट
अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस वक्त शहर में करोड़ों रुपयों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसमें मुख्य रुप से लगभग 118 करोड रुपयों की लागत से वॉल्ड सिटी के बाहर स्मार्ट रोड का कार्य प्रगति अधीन है। इसके इलावा ” राही प्रोजेक्ट” के अंतर्गत कार्य भी तेजी से चल रहा है। दोनों प्रोजेक्टों में कुछ कमियां भी आ रही है। वर्ल्ड बैंक के सहयोग से नेहरी पानी योजना प्रोजेक्ट प्रगति अधीन है। अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का नगर निगम के साथ एमओयू साइन हो चुका है। जिसके अंतर्गत अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के शहर के 2 बड़े प्रोजेक्टों की टेंडरिंग अब नगर निगम द्वारा करवाए जाने है। इसमें मुख्य रूप से गुरद्वारा शहीदा साहिब के बाहर स्काई वॉक और कैरो मार्केट में करोड़ों रुपयों की लागत से मल्टी स्टोरी पार्किंग स्टैंड बनने वाला है। शहर के लिए सबसे महत्वपूर्ण अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का पहले से ही मंजूर हो चुका सीसीटीवी कैमरों का प्रोजेक्ट है। शहर में इस प्रोजेक्ट पर कार्य भी शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के लिए कंट्रोल रूम नगर निगम कार्यालय के तीसरी मंजिल पर बनाया जा रहा है। लगभग 95 करोड रुपयों की लागत से सीसीटीवी कैमरों के प्रोजेक्ट के तहत शहर में 466 जगहों पर 1218 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं।
प्रोजेक्टों में लाएंगे तेजी
अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ हरदीप सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के चल रहे प्रोजेक्टो और आने वाले दिनों में शुरू होने वाले प्रोजेक्टों में पूरी पारदर्शिता से तेजी लाई जाएगी।