
अमृतसर,16 जून (राजन): खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी रंजीत एवेन्यू ने नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल नैक से ग्रेड ए की मान्यता प्राप्त की है। पिछले सप्ताह नैक पीआर टीम ने अकादमी और अन्य संबंधित गतिविधियों के मूल्यांकन करने के लिए कालेज का दौरा किया था। इसमें कालेज ने एक्रीडिटेशन साइकिल एक की प्रक्रिया से गुजरते हुए उक्त ग्रेड को हासिल किया है। खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने कालेज की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर डा. मंजू बाला और उनके स्टाफ को बधाई देकर भविष्य में भी बुलंदी और सफलता प्राप्त करने की कामना की। उन्होंने कहा कि यह कालेज वर्ष 2009 में केसीजीसी की अगुआई में स्थापित किया गया था। कालेज की डायरेक्टर डा. मंजू बाला ने बताया कि कालेज की फैकल्टी इस मान्यता को हासिल करने के लिए पिछले एक साल से दिन रात मेहनत कर रही थी और आखिरकार नैक साइकिल वन में ए ग्रेड प्राप्त करने में सफल हो गई है।उन्होंने कहा कि उक्त ग्रेड कालेज के अलग-अलग पहलुओं जैसे पाठ्यक्रम अध्यापन की प्रक्रिया, रिसर्च एंड इनोवेशन, अभ्यास प्रक्रिया, प्रशासनिक और प्रबंधन गतिविधियों पर आधारित था। उन्होंने अपने फैकेल्टी और स्टाफ को इस मान्यता के लिए लगातार सख्त मेहनत करने के लिए बधाई दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News