Breaking News

वेतन ना मिलने के चलते पीआरटीसी के कर्मचारियों ने 2 घंटे तक बस स्टैंड में बसे ना चलने दी

अमृतसर,21जून (राजन):पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन वेतन ना मिलने के चलते आज पंजाब के कई शहरों के बस स्टैंड दो घंटे के लिए बंद कर दिए गए। इसके चलते बस स्टैंड से न तो कोई बस रवाना हुई और न ही बसों को अंदर जाने दिया गया। पंजाब में लगभग 1200  बसें प्रभावित हुईं। पीआरटीसी  कर्मचारियों को इस माह का अभी तक वेतन नहीं दिया गया। इस कारण पंजाब के कई बस स्टैंड पर कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया और दो घंटे बसों का चक्का जाम भी किया। कर्मचारियों ने कहाकि पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक उनका वेतन  नहीं किया गया। महंगाई के दौरान में उनका वेतन ना मिलने से  उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । बस स्टैंड के बाहर प्रदर्शन के चलते पूरे पंजाब में लगभग1200 बसें प्रभावित हुई हैं। अकेले अमृतसर में ही 114 बसें दो घंटे के लिए प्रभावित हुईं। 2 घंटे तक बच्चे ना चलने के कारण  सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। पीआरटीसी  कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर जल्द उनके खातों में वेतन ना डाला गया तो उन्हें विवश होकर कड़ा रुख अपनाना होगा। वे सड़कों पर भी उतरेंगे। इतना ही नहीं, मुख्य मार्गों को भी रोष स्वरूप जाम  किया जाएगा।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर

डीसी  द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *