अमृतसर,25 जून (राजन): भाजपा उपाध्यक्ष अविनाश शैला के नेतृत्व में हल्का वेस्ट में एक हंगामी मीटिंग व प्रैस कांफ्रेस की गई जिसमे हल्के के धार्मिक व समाजिक संगठनों के नुमानदे भी हाजिर हुए। इस मौके पर हाजिर लोगों व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अविनाश शैला ने कहा कि पिछले 6 महीने से हल्का वेस्ट खास कर छेहरटा के निवासी गंदे पानी की समस्या से बीमार हो रहे है। अब तो गलियों में खड़ा गंदा पानी पीने के पानी में घुल कर आ रहा है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। ये समस्या जायका प्रोजक्ट के कारण ज्यादा गंभीर हुई है। नगर निगम ने ये प्रोजक्ट सीवरेज बोर्ड को दे दीया था। लेकिन उन्होंने कभी भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया व पीने के पानी की समस्या बद से बदतर होती गई और अब इस की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं व मर रहे हैं। पिछले तीन माह से नई बनी आप सरकार के विधायक को कई बार लोगों ने मिल कर इस समस्या से निजात दिलाने की फरियाद की लेकिन विधायक के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगी। अगर कल शाम तक इस समस्या के हल के लिए कुछ नहीं किया गया तो छेहरटा निवासी छेहरटा चौंक में धरना लगाएंगे व आप सरकार, सीवरेज बोर्ड व नगर निगम अमृतसर का पुतला फूंकेंगे।भाजपा नेता राकेश कुमार रिंकू ने कहा कि जब से पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनी है पंजाब में क़ानून ववस्था खत्म ही हो गई है व रोज बिना डर के गुनहगार क़त्ल कर रहे हैं व सरकार आँखें मूंद कर तमाशा देख रही है। इस मौके पर दर्शन लाल, बंटी पंडित, पंकज दवेसर, मोहित गुलाटी वार्ड नं.1, जोगिंदर अटवाल, नीरज नैययर, अरविंद्र अरोड़ा, सौरव शर्मा, हेमंत तिवारी,जसबीर सिंह कंडा, समीर, नीतू कुमारी, जसबीर कौर, गीता भल्ला, व भारी गिनती में इलाका निवासी हाजिर थे।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …