अमृतसर 25 जून (राजन): श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान इस बार यात्रियों को लंगर में तला हुआ खाना, जंक फूड, मीठे व्यंजन और चिप्स नहीं मिलेंगे। श्राइन बोर्ड ने इस तरह के व्यंजनों पर फिर से रोक लगा दी है। दरअसल तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने उक्त निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार लंगर में हरी सब्जियां, सलाद, मक्के की रोटी, सादी दाल, वेसन के पूड़े, कम वसा वाला दूध और दही उपलब्ध करवाया जाएगा। श्राइन बोर्ड ने भी सभी नगर कमेटियों को पत्र जारी कर इन निर्देशों का पालन करने को कहा है।यात्रा के दौरान ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण पौष्टिक लंगर खाने से यात्रियों को पूरी एनर्जी मिलेगी। पहलगाम से श्री अमरनाथ गुफा के रास्ते में मौसम हमेशा करवट बदलता रहता है। अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास पिछले दो दिनों से भारी हिमपात का समाचार है। ऐसे में यात्रा में एकाध दिन की देरी हो सकती है। कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष बाद शुरू होने वाली इस तीर्थयात्रा के 2019 में तीर्थयात्रियों की संख्या दोगुनी होकर 3.50 लाख होने का अनुमान है।
भारी संख्या में समाजसेवी संगठन लगाते है लंगर
देश भर में से भारी संख्या में समाज सेवी संगठनों द्वारा बालटाल कैंप, बालटाल के डोमेल मध्य, डोमेल रेलपत्तरी, बरारीमार्ग, संगम व पवित्र गुफा से पहलगाम के रास्ते नूनवान, चंदनबाड़ी, चंदनबाड़ी व पिस्सू टॉप के बीच, पिस्सू टॉप, जोजीबल, नागाकोटी, शेषनाग, वावबल, पोशपत्तरी, केलनार, पंचतरणी से पवित्र गुफा पर लंगर लगाए जा रहे हैं।