Breaking News

दूध ना देने वाली गाय को सड़क पर छोड़ने पर दुर्घटना में गाय की हुई मौत

अमृतसर, 30 जून (राजन) : गाय ने जब दूध देना बंद कर दिया तो डेयरी मालिक ने उसे सड़क पर छोड़ दिया। हाईवे पर दुर्घटना में गाय बुरी तरह जख्मी हुई और तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।इस मामले की शिकायत एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह तक पहुंची है। उन्होंने डेयरी मालिक पर कार्रवाई के लिए डीए लीगल की राय मांगी है। एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन के चेयरमैन रोहण मेहरा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर एक गाय दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। उसका जबड़ा टूट गया और बाद में उसकी मौत हो गई। गाय के कान में टैग लगा था। हमने इसकी जानकारी पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को दी। टैग स्कैन से मालिक का पता लगाया गया। पशुपालन विभाग से जानकारी मिली कि डेयरी मालिक ने दूध न देने की वजह से गाय को छोड़ दिया था। डा. रोहण ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि जिस गाय ने अपना दूध पिलाकर लोगों की सेवा की, वही उसका तिरस्कार कर रहे हैं। इस मामले में एसएसपी देहाती ने डेयरी मालिक पर एफआइआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अमन महाजन, गोपी देव पांडे, बाबा तरसेम सिंह आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग कंपलेक्स रणजीत एवेन्यू की पार्किंग और बेअंत पार्क का लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होगा कायाकल्प : करमजीत सिंह रिंटू

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू व अन्य। अमृतसर, 29 अगस्त(राजन) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *