Breaking News

“अलविदा सेखों जी“ मानो एक  स्वर्णिम युग समाप्त हो गया

फाइल फोटो  

अमृतसर, 4 जुलाई (राजन):विख्यात निदेशक श्री बलजीत सिंह सेखों  हमारे बीच नहीं रहे, यह दुखद समाचार सुनकर सभी कला प्रेमी स्तब्ध हैं,  शोक संतप्त हैं I ऐसा लगता है मानो एक स्वर्णिम युग समाप्त हो गया I  वह स्वर्णिम युग जिसे गढ़ने में श्री सेखों ने अपने जीवन का पल-पल समर्पित कर दिया I  अपनी असाधारण कर्म निष्ठा एवं अनूठी नेतृत्व क्षमता से युवा प्रतिभागियों के लिए अभिव्यक्ति के नए द्वार खोले और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की यशो गाथा विश्व पटल पर अंकित की I ऐसे अप्रतिम कला सारथी का जन्म 21 जून, 1946 को अमृतसर के वडाला खुर्द गांव में हुआ I आपके माता पिता के जीवन की अमूल्य साध थी-पुत्र को श्रेष्ठ जीवन मूल्यों से संस्कारित करना I अतः आपको शिक्षा प्राप्ति हेतु ‘गुरु तेग बहादुर खालसा हाई स्कूल बाबा बकाला में प्रविष्ट कराया I आपने इस शिक्षण संस्था से मेट्रिक उत्तीर्ण करने के बाद प्री इन्जीनियरिंग की पढ़ाई रिपुदमन कॉलेज, नाभा से प्राप्त की I तदुपरांत आपने पंजाब विश्वविद्यालय  से क्रमशः बी एस सी आनर्स, एस.एस.सी आनर्स का अध्ययन किया। आपने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री प्राप्त की I आपने जीवन का कार्य क्षेत्र अध्यापन चुना, जिसका श्री गणेश जी. एन. कॉलेज, जालंधर जिले से हुआ I आप वहाँ प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हुए I लेकिन सुख-सौभाग्य का सूर्य तो आपकी प्रतीक्षा गुरु नानक देव विश्विद्यालय के आंगन में कर रहा था I आपने सन् 1974 से इस यूनिवर्सिटी में एन.एस.एस विभाग के फील्ड आर्गनाइजर का कार्यभार संभाला I

आपका अनूठा संगठन कौशल रंग लाया, राष्ट्रीय सेवा योजना में नए प्राण सिंचित हुए, नयी स्फूर्ति आयी और यह विभाग नूतन महिमा से मंडित हो उठा I आपका विजय रथ निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता रहा I आप 1989 में गुरु नानक विश्विद्यालय के युवा कल्याण विभाग के निदेशक पद पर सुशोभित हुए I आपकी सृजनात्मक प्रतिमा ने कला संस्कृति की रचनात्मकता को नए सिरे से परिभाषित किया। फलतः विश्वविद्यालय की पताका को असीम नभ का विस्तार मिला I आपकी सूक्ष्म पर्यवेक्षण दृष्टि एवं अनुभव की आंच से तपी निखरी प्रस्तुतियां युवा समारोहों में विशिष्ट प्रतिष्ठा का परिचायक बनी और राष्ट्रीय स्तर पर ओवर ऑल चैंपियनशिप से अलंकृत हुई I आपकी छत्रछाया में लगभग 100 से अधिक युवा समारोह आयोजित हुए I संगीत, नृत्य, अभिनय, कला आदि पारंगत करने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किया गया I यहां यह उल्लेखनीय है कि आपके स्तप्रयासों से डलहौजी हॉलीडे होम में लगभग 100 लीडरशिप ट्रेनिंग कैम्प, हाईकिंग ट्रैकिंग में प्रशिक्षण देने हेतु लगवाये गए I कला, साहित्य और संस्कृति के इस अनन्य साधक के अनथक परिश्रम-समर्पण की सुदीर्घ प्रांजल परंपरा है I आपकी अदम्य ऊर्जा एवं प्रेरणा से अनेक कलाकार आज भारतीय एवं पंजाबी फिल्म उद्योग में अपार ख्याति अर्जित करने में समर्थ हैं I विविध चैनल्स में धाक जमा रहे हैं I अभिनय, कला, संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट आभा बिखेर रहे हैं यथा- कपिल शर्मा,  भारती सिंह,  चंदन प्रभाकर, राजीव ठाकुर,  सुगंधा मिश्रा, अनादि मिश्रा, बलराज स्याल, विक्रम ग्रोवर, गुरप्रीत घुग्घी इन्हीं के कला निर्देशन में पनपे पल्लवित हुए हैं I पंजाब का चित्रपट आज विक्रम ग्रोवर, अमरिंदर गिल एवं मलकीत सिंह, सरबजीत चीमा, जस्सी के संगीत जादू से सभी मंत्र मुग्ध कर रहा है I गुमनाम भुल्लर, क्रांति,  मनोज एवं जितेन्द्र सूरी की अभिनय क्षमता भी कला रसिकों  को भाव विभोर कर रही है I आप केवल एक कुशल निदेशक ही नहीं वरन् महान शिक्षाविद एवं कुशल प्रशासक भी थे I आपने रैय्या अविकसित क्षेत्र में बच्चों और नारी शिक्षा के उत्थान में विशेष योगदान दिया I आपकी विलक्षण दूरदर्शिता एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए आपको ‘शहीद दर्शन सिंह फेरुमान मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट के रूप में 2014 में चयनित किया गया I आप 1995 से शहीद दर्शन सिंह फेरुमान महिला महाविद्यालय के चेयरमैन रहे I आपके सस्तप्रयासों से आज यह संस्था विश्वविद्यालय की अग्रणी कोटि में स्थान रखती है I आपने 2019 से गुरु नानकदेव विश्वविधालय के यूथ भलाई विभाग के अडवाइजर के रुप में पद को सुशोभित किया I आपकी अदम्य ऊर्जा एवं अद्वितीय क्षमता साँस्कृतिक परिदृश्य को बदलने की अद्भुत सामर्थ्य रखती है I अभी तो आपने असंख्य युवाओं के सपने को जागृत करना था, विश्वविद्यालय की कीर्ति से समस्त भुवन को सुवासित करना था किंतु क्रूर काल ने उन्हें असमय हमसे छीन लिया I भले ही आपका विराट एवं स्नेहिल व्यक्तित्व चिर निद्रा में निमग्न हो गया है लेकिन आप स्मृतियों में सदैव रहेंगे I दशमेशऑडिटोरियम आपकी सदियों तक आपकी राह देखेगा I
“अलविदा सेखों जी” !

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

अमृतसर की पंचायतें किसी भी नशा तस्कर के पक्ष में पुलिस थाने नहीं जाएंगी

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी  की फाइल फोटो। अमृतसर, 16 मार्च( राजन गुप्ता): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *