
अमृतसर, 28 जुलाई (राजन):ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज शाम को अमृतसर के गांव भगतूपुरा जमीन घोटाले की जांच टीम की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंप दी है। इस संबंध में कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंचायत विभाग ने बीस मई को तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। इस टीम द्वारा जांच पूरी कर ली गई है, जिसकी रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को सौंप दी है। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि अमृतसर के गांव भगतूपुरा की पंचायत द्वारा अल्फा इंटरनेशनल सिटी को अपनी जमीन बेची थी। सरकार बनते ही उनके ध्यान में यह मामला आया था कि इस जमीन को बेचने के लिए करोड़ों रुपये का चूना सरकार को लगाया गया है। अन्य कई तकनीकी गड़बड़ी की गयी है। उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग के तीन सीनियर अधिकारियों पर आधारित तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करके इस मामले को निष्पक्षता से जांच करने के लिए कहा था। जांच टीम द्वारा इस मामले की गहराई से जांच कर रिपोर्ट तैयार की गयी है जो मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपी गयी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News