
अमृतसर,29 जुलाई (राजन):भारत माला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण करते समय घोटाला पुणे के आरोप में किसानों द्वारा आज हाल गेट के बाहर प्रदर्शन किया गया है। किसानों ने एक अधिकारी पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। किसानोंका आरोप है कि इस मामले में इनक्वायरी हो चुकी है, इसके बावजूद रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा ।भारतीय किसान एकता यूनियन ने आरोप लगाया है कि भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत केंद्र सरकार जमीनें एक्वायर करने की तैयारी में है, लेकिन जमीनें एक्वायर करने से पहले दिए गए पैसों में बड़ा घोटाला हुआ है। भारतीय किसान एकता यूनियन बीते कई महीनों से इसका विरोध कर रही है। उनके कहने पर इनक्वायरी भी हुई हैऔर उसकी रिपोर्ट डीसी ऑफिस भी पहुंच चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उस रिपोर्ट के आधार पर न तो कोई कार्रवाई हुई है और न ही रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जा रहा है।किसान नेता बलविंदर सिंह ने बताया कि इसप्रोजेक्ट के बीच कई गांव प्रभावित हुए हैं।जमीनों के पैसे बांटते समय एक ही गांव केकिसानों को अलग-अलग अमाउंट बांटी गई है। एक ही गांव में एक किसान को जमीन के 1करोड़ रुपए तो दूसरे को 7 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कुछ किसानों के पैसे दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर रिपोर्ट का सांझा ना किया गया तो किसान प्रदर्शन को और तेज कर देंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News