पार्षदों की समस्याएं सुन जल्द हल करने का दिया आश्वासन

अमृतसर,6 अगस्त (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने विधानसभा क्षेत्र वाइज पार्षद के साथ मीटिंग करने सिलसिला शुरू किया गया है। आज कंपनी बाग स्थित पैनारोमा में मेयर एवं कमिश्नर ने पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ मीटिंग की गई । बड़े ही खुशनुमा माहौल में मीटिंग हुई। मीटिंग में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के शहर की समूह वार्डो के शेष रहते सभी विकास कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले से मंजूर हो चुके वार्डों के विकास कार्य आने वाले दिनों में शुरू करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनरल हाउस और वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग की जा रही हैं। समूह पार्षदों ने अपनी-अपनी वार्ड की आ रही समस्याएं बताई गई।

जिसे मेयर रिंटू एवं निगम कमिश्नर कुमार सौरव द्वारा नोट करके कहा गया कि इसे जल्द हल करवाया जाएगा। कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा कि जरूरी होने वाले कार्य जल्द करवा दिए जाएंगे और जिन कार्यों के टेंडर लगने हैं, उनके टेंडर लगवा कर सितंबर महीने में वह कार्य भी शुरू करवा दिए जाएंगे। मेयर एवं निगम कमिश्नर ने कहा कि किसी भी पार्षद को आने वाले दिनों में सफाई, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, पेयजल, सड़कों की समस्या नहीं आने दी जाएगी। पार्षदों ने मेयर एवं कमिश्नर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र चौधरी, प्रमोद बबला, सतीश बल्लू, जगदीश कालिया, विराट देवगन, विनीत गुलाटी, छवि ढिल्लों, संजीव टांगरी, रमन रम्मी, देवेंद्र पहलवान, किरण प्रीत सिंह मोनू, सुखबीर सोनी,सकतर सिंह, सुरजीत सिंह,कंवलजीत सिंह , सुपरिटेंडेंट आशीष कुमार मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News