अमृतसर, 30 सितंबर (राजन): नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के सब फायर अफसर लवप्रीत सिंह तरक्की पाकर एडीएफओ नियुक्त हुए हैं. पंजाब सरकार के लोकल विभाग के चीफ सैक्टरी सतीश चंद्रा द्वारा जारी आदेशों में लवप्रीत सिंह की बढ़िया कारगुजारी के चलते उनको तरक्की मिली है। लवप्रीत सिंह के पास अब जिला तरनतारन व जिला अमृतसर का कार्यभार है। पिछले लंबे समय से नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग में कार्यरत लवप्रीत सिंह ने शहर में इन जगहों पर बड़ी-बड़ी आगजनी की घटना पर खुद अपने स्टाफ के साथ मौक़े पर पहुंचकर काबू पाया। तरक्की मिलने के उपरांत लवप्रीत सिंह ने अमृतसर न्यूज अपडेट्स से कहा कि वह इसके लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में फायर ब्रिगेड विभाग के इस मुख्य पद पर पहुंचना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, मीडिया तथा अपने स्टाफ के पूर्ण सहयोग के लिए भी धन्यवाद करते हैं।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भद्रकाली क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं , कहा जल्द होगी हल
विधायक डॉ अजय गुप्ता लोगों की समस्या सुनते हुए। अमृतसर, 7 सितंबर :केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र …