
अमृतसर,24 अगस्त(राजन):पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने के आरोप में नौ धंधेबाजों को मंगलवार की रात विभिन्न इलाकों से दबोच कर उनके कब्जे से हेरोइन, ड्रग मनी और प्रतिबंधित दवाएं बरामद कर केस दर्ज कर लिए हैं। सी डिवीजन थाने की पुलिस ने गिलवाली गेट के पास रहने वाली अमरजीत कौर को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला के कब्जे से बीस ग्राम हेरोइन और 1.79 लाख ड्रग मनी बरामद की। गेट हकीमां थाने की पुलिस ने ढपई रोड निवासी सोनू उर्फ बिल्ला से दस ग्राम हेरोइन बरामद की।इसी तरह छेहरटा थाने की पुलिस ने कपतगढ़ निवासी हरजिदर सिंह उर्फ काली, भल्ला कालोनी निवासी इंद्रजीत सिंह उर्फ इंद्र से चालीस ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रिक कांटा, वेरका थाने की पुलिस ने मजीठा रोड स्थित वडाला गांव निवासी बलबीर सिंह उर्फ बिल्ला, झंडेर गांव निवासी मलकीत सिंह से डेढ़ सौ प्रतिबंधित गोलियां, पचास हजार रुपये नगदी, कार आइ-20, इसी तरह मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने भिखीविड निवासी इकबाल सिंह उर्फ बाला के कब्जे से नौ ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News