अमृतसर,5 सितंबर (राजन): अकाली दल के नेताओं ने रेत के बढ़ रहे दामों और रेत ना मिलने के खिलाफ प्रदर्शन किया। अकाली नेताओं ने कहा कि पंजाब के अंदर रेत के दाम 7500 रुपए तक पहुंच चुके हैं और ठीक-ठाक रेत भी नहीं मिल रही है , लेकिन भगवंत मान सरकार जिद करके बैठ गई है। जिससे नुकसान आम जनता का हो रहा है। महंगी और रेत ना मिलने के कारण संपूर्ण विकास कार्य और बिल्डिंग बनाने के निर्माण कार्य ठप हो चुके हैं। जिस पर राज मिस्त्री व मजदूर का धंधा ठप पड़ रहा है।अकाली दल ने सभी पार्टियों की बैठक बुला इसका हल निकालने की बात कही है।सोमवार दोपहर को अकाली दल के नेता जहाजगढ़ पहुंच गए। जहां उन्होंने रेत की ट्रॉलियां बेचने के लिए खड़े विक्रेताओं से भी बातचीत की। अकाली नेता तलबीर गिल ने कहां कि पंजाब में रेता 7500 रुपए तकपहुंच चुका है। जिसका नुकसान आम जनताको चुकाना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार बार-बार अवैध रेत खनन रोकने और रेत से भरे टिप्पर व ट्रॉलियों पर कार्रवाई की बात कर रही है, लेकिन रेता फिर भी मार्केट में मिल रहा है। उनके दाम आम आदमी की जेब से बाहर हो चुके हैं। अकाली दल ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने चुनावों से पहले रेत से 20000 करोड़रुपए निकालने की बात कही थी, लेकिन अब वे पैसा कहा हैं। अगर सरकार ये पैसा निकाल रही है तो वे जा कहां रहा है।अकाली नेताओं ने मान सरकार से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है। उनका कहना है कि अकाली दल और कांग्रेस में सीनियर व अनुभवी नेता बैठे हैं। अगर मान सरकार बैठक बुलाती है तो रेत को लेकर पैदा हुई समस्या का अच्छा हल निकल सकता है।
रेत व्यापारियों ने भी जल्द नीति लाने की बात कही
इस दौरान रेत का व्यापार करने वालों ने भी आप सरकार को जल्द नई नीति लाने की बात कही है। उनका कहना है कि उनके द्वारा जो टिप्पर और सामान खरीदा गया वे सभी किश्तों पर है । अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि किश्तें चुकाना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा लेबर का वेतन भी चुकाया नहीं जा रहा ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें