पिछले सवा साल से बन रही थी बिल्डिंग, इस पर किसी भी अधिकारी ने किसी तरह की भी कार्रवाई नहीं की

अमृतसर,7 सितंबर (राजन): आखिरकार नगर निगम के एमटीपी विभाग ने ड्रामा बाजी करके पिछले सवा साल से शहर के सबसे पाश क्षेत्र लारेंस रोड पर बन चुकी 6 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग को मात्र सील किया गया है। पिछले सवा साल से लगातार कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। किंतु एमटीपी विभाग द्वारा इस पर किसी तरह कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और ना ही निर्माण रोका गया। अब भी विभाग द्वारा इस बिल्डिंग को हटाया और तोड़ा जा सकता था मात्र ड्रामा कर सीलिंग दिखा दी गई। इस बिल्डिंग का किसी द्वारा अढ़ाई मंजिल का रिहायशी नक्शा पास करवाया गया था। रिहायशी नक्शे के अनुसार भी हाउस लाइन छोड़नी थी जो कि निर्माण करने वालों ने हाउस लाइन ना छोड़कर निर्माण शुरू कर दिया गया। इस पर भी एमटीपी विभाग द्वारा कार्रवाई करनी बनती थी। बहुमंजिला कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण लगातार जारी रहा जबकि वहां पर कमर्शियल नक्शा पास करवा निगम को सी एल यू भी देना बनता है और इस क्षेत्र में तो 6 मंजिला निर्माण तो हो ही नहीं सकता। इसके बावजूद इतना कुछ होने के बाद भी किसी भी अधिकारी पर किसी तरह की कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं हुई है ?
शहर में पहले भी सील की गई बिल्डिंग दोबारा बन गई
एमटीपी विभाग द्वारा पहले भी शहर में अवैध तौर पर बन रही भारी संख्या में बिल्डिंगों को सील किया गया था। सील की गई बिल्डिंगों के मालिकों द्वारा अवैध निर्माण की सील तोड़ कर कमर्शियल बिल्डिंगे बना ली गई हैं। उन बिल्डिंगों में अब व्यवसाय भी हो रहे हैं। सील की गई बिल्डिंगो में अधिकांश होटल हैं औऱ इस वक्त होटलों के कमरे भी लग रहे हैं। निगम कमिश्नर इसकी जांच करवाएंगे तो एमटीपी विभाग का बहुत बड़ा स्कैंडल सामने आ जाएगा।
विभाग मात्र ड्रामा कर खबरें प्रकाशित करवाता
एमटीपी विभाग शहर में अवैध तौर पर बन रही भारी संख्या में बहु मंजिला कमर्शियल बिल्डिंगो में से दो चार बिल्डिंगो पर मात्र ड्रामा करके खबरें प्रकाशित करवाता है। जबकि हकीकत कुछ और ही होती है। शहर में बन रही अवैध कॉलोनियों कुछ कालोनियों में पिछले 3 वर्षों में कॉलोनियों के मिट्टी से बनी सड़कों में तीन-चार टक लगा या कुछ की नीवों पर मामूली सी डिच चला कर ड्रामा करके खबरें प्रकाशित करवा ली गई थी। उसके बाद भी उन अवैध कॉलोनियों पर भारी भरकम निर्माण हो चुके हैं।
शहर के दो अवैध निर्माणों पर अधिकारियों को मिली है सजा
पिछले महीनों से शहर के मात्र दो अवैध निर्माणों पर एमटीपी विभाग के अधिकारियों को सजा मिल चुकी है। इनमें 32 केनेडी एवेन्यू में निर्माणाधीन कमर्शियल बिल्डिंग जिस का नक्शा भी पास था और बिल्डिंग को कंपाउंड भी किया गया था। उस बिल्डिंग में अवैध तौर पर एक बेसमेंट और एक अधिक मंजिल का निर्माण हो गया था। इसके साथ साथ रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन होटल को लेकर एमटीपी विभाग के अधिकारियों को सजा मिल चुकी है। किंतु विभाग के अधिकारियों ने इसका भी सबक अभी तक नहीं लिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें