निगम कमिश्नर ने किए कुछ विभागीय तबादले

अमृतसर, 8 सितंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने आज नगर निगम के विभागीय अधिकारियों के कुछ तबादले किए हैं। निगम के आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष शर्मा को जन्म एंड मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग का लोकल रजिस्ट्रार, डॉ मनीष शर्मा स्थान पर अब डॉक्टर सरिता शर्मा जीटी रोड पुरानी चुंगी के समीप डिस्पेंसरी का कार्य देखेगी ,निगम सैक्टरी विशाल वधावन को सेक्टरी एमटीपी विभाग के साथ-साथ प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नार्थ और दक्षिणी जोन के स्कूर्टनी केसों के निपटारे, प्रधानमंत्री आवास योजना , सेक्टरी दलजीत सिंह नोडल अफसर प्रॉपर्टी टैक्स के साथ-साथ ईस्ट, वेस्ट तथा सेंट्रल जोन के स्कूर्टनी केसों का निपटारा करेंगे, सुपरीटेंडेंट गुरप्रीत सिंह भाटिया आरटीआई विभाग के साथ-साथ प्रॉपर्टी टैक्स सेंट्रल जोन का कार्यभार, सैक्टरी सुनील मेहता को लाइब्रेरी, बुढ़ापा पेंशन, म्युनिसिपल प्रिंटिंग प्रेस, क्लर्क परवन कुमार प्रॉपर्टी टैक्स से एस्टेट ऑफिस, क्लर्क राकेश देवगन वाटर सप्लाई विभाग से विज्ञापन विभाग, ट्यूबवेल ड्राइवर अमृतपाल प्रॉपर्टी टैक्स से ओ एंड एम विभाग, क्लर्क मीरा शर्मा स्ट्रीट लाइट विभाग से ज्वाइंट कमिश्नर एच कार्यालय में तब्दील किया गया है। अभी भी नगर निगम में और भी विभागीय तबादले किए जाने हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर