अमृतसर,13 सितंबर (राजन): प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का कल सर्वर डाउन रहने के चलते पोर्टल नहीं चल पाया था, जिस कारण नगर निगम को कल मात्र 85 हजार रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था। आज पोर्टल के शुरू हो जाने पर निगम को आज 51.70लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। इस वित्त वर्ष में अब तक 12.24 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हो चुका है। अभी भी 10 प्रतिशत की रिबेट लेने के लिए 17 दिन शेष बचे हुए हैं। विभाग को आज 1247 पीटीआरआई हैं। इस तरह से इस वित्त वर्ष में अब तक कुल 59017 पीटीआर आ चुकी हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें