दर्जन से अधिक अदारो ने सीलिंग से बचते मौके पर ही चेक दिए
निगम को आज आया 30.30 लाख प्रॉपर्टी टैक्स
अमृतसर,14 सितंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने डिफॉल्टर पार्टियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज विभाग के वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के अधिकारियों द्वारा डिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान शुरू किया। वेस्ट जोन के सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल, इंस्पेक्टर रविंदर पाल, इंस्पेक्टर तरसेम सिंह, सतेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ 13 डिफाल्टर पार्टियों को दस्तक दी।
जिस पर 6 पार्टियों द्वारा मौके पर ही टैक्स अदा करके अपनी प्रॉपर्टी सील होने से बचा ली। टीम द्वारा आज खंडवाला चौक छेहरटा में गुड लक टेलर, मॉडर्न होम,360 न्यूट्रीशन और संधू कॉलोनी छेहरटा में वेस्टर्न ब्यूटीक, रॉयल सलून, मेडिकल हॉल, राहुल बूट शॉप को सील कर दिया गया। सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल ने बताया कि सील की गई दुकानों से भी ट्रैक्स आने के उपरांत दुकानों की सील खोल दी जाएगी।
इसी तरह सेंट्रल जोन के सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह, इंस्पेक्टर सीताराम, इंस्पेक्टर राजीव टंडन, रिकवरी क्लर्क लखविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, ऋषि कुमार ने अपनी टीम के साथ हाइड मार्केट क्षेत्र में 7 अदारो पर सीलिंग करने का कार्य शुरू किया किंतु 6 अदारो द्वारा मौके पर ही चेक देकर सीलिंग होने से बच गए। टीम द्वारा इसी क्षेत्र में एक अदारे को सील कर दिया गया। सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह ने बताया कि हॉल बाजार और मच्छी मंडी क्षेत्र में वक्फ बोर्ड की दुकानों को भी नोटिस जारी कर दिए हुए हैं। उन दुकानदारों द्वारा भी आज तक टैक्स नहीं जमा कराया गया है। आने वाले दिनों में इन दुकानों को भी सील किया जाएगा।
विभाग को आज आया 30.30 लाख टैक्स
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को आज 30.30 लाख रुपये टैक्स एकत्रित हुआ। आज भी बीच-बीच में विभाग का सर्वर डाउन होने से पोर्टल बंद होता रहा।जिस कारण कुछ कम टैक्स एकत्रित हुआ।लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा और काफी संख्या में लोग टैक्स भरवाए बिना ही कार्यालय से चले गए।आज 625 पीटीआर भरी गई। इस तरह से निगम को इस वित्त वर्ष में अब तक 12.55 करोड़ रूपया टैक्स का एकत्रित हो गया है।
मॉल रोड पर कैंप लगाकर 8.93 लाख एकत्रित हुआ टैक्स
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह द्वारा आज माल रोड में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का कैंप लगाया गया। कैंप में 36 पीटीआर भरकर 8.93 लाख रुपया टैक्स एकत्रित हुआ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें