अमृतसर,25 सितंबर (राजन):पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप पहुंचाई, लेकिन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने खेप जब्त करके पाक तस्करों के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया। सीमा पर ड्रोन मूवमेंट को देख कर जवानों ने आवाज की तरफ फायर किया। ड्रोन वापस चला गया, इसके बाद एरियामें सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान बीएसएफ ने 3 बंद और एक खुला पैकेट में लगभग 3.250 किलोग्राम हेरोइन को बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात अटारी बॉर्डर के करीब धनोआ में ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। मध्यरात्रि में ड्रोन की आवाज सुनने के बाद गश्त कर रहे बी एस एफ की बटालियन 144 के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवान लगातार ड्रोन की मूवमेंट पर नजर बनाए रखे थे। फायरिंग के कुछ समय बाद ड्रोन पाकिस्तान में वापस लौट गया, जिसके बाद एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो नशे की खेप बरामद हुई। बी एस एफ की तरफ से धनोआ में सर्च के दौरान 4 पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए, जिनमें से 3 पैकेट बंद थे और एक खुला था। चारों पैकेट्स का कुल वजन 3.250 किग्रा आंका गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 21 करोड़ आंकी जाती है। हॉट तस्करों द्वारा लगातार ड्रोन के माध्यम से हथियार और हेरोइन भेजी जा रही है, सीमा सुरक्षा बल लगातार जब्त कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें