अमृतसर, 11 अक्टूबर (राजन): जिले में आज 62 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। आज कोरोना संक्रमित पाए जाने वालों में 33 लोग कम्युनिटी से तथा 29 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए हैं। जिन 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है उनमें कवलजीत सिंह(33) निवासी न्यू जसपाल नगर, मनजिंदर सिंह(50) निवासी गली मस्जिद वाली, मुख्तार सिंह(80) निवासी कटरा बगिया, महिंद्र सिंह(77) निवासी नजदीक गलियारा शामिल है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …