निगम के अन्य विभागों पर भी डिसऑनर हुए चेकों का बकाया, इन विभागीय अधिकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई
अमृतसर, 12 अक्टूबर (राजन):नगर निगम की कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा हाउस व प्रॉपर्टी टैक्स के मिले चेक डिसऑनर होने के बावजूद रिकवरी ना लाने वाले 8 क्लर्को को चार्जशीट किया है। लोगों से हाउस व प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में वर्ष 2012- 13 से लेकर 2018 तक लिए गए बड़ी संख्या में चेकडिसऑनर हो गए थे। डिसऑनर हुए चेको का अभी भी लगभग 50 लाख रुपया बकाया है, जो पार्टियों से वसूला नहीं गया। पिछले महीनों मे कैग द्वारा भी रिपोर्ट जारी करके कहा गया था नगर निगम के 148 से अधिक चेक डिसऑनर हो चुके हैं इनका भुगतान नहीं हो पाया है। डिशऑनर हुए चेकों का भुगतान लेने के लिए कई बार निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा लीगल नियम कानून के अनुसार कार्यवाही करके भुगतान लेने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी अभी भी लाखो रूपये विभाग का बकाया पड़ा हुआ है। इसमें चार्जशीट किए गए एक क्लर्क का ही लगभग 30 लाख रूपये बकाया पड़े हुए है। इसी के चलते नगर निगम ने चेको के माध्यम से टैक्स लेना बंद कर दिया है। निगम इस वक्त अपने सभी विभागों के टैक्सों का भुगतान अपने सीएफसी सेंटरों में ड्राफ्ट या नगद द्वारा ही टैक्स ले रहा है या पार्टियां ऑनलाइन टैक्स जमा करवा रही है। प्रॉपर्टी टैक्स के नोडल अफसर सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत ने कहा कि निगम कमिश्नर द्वारा चार्जशीट किए 8 क्लर्को को चार्जशीट नोटिस दे दिए गए हैं। इनसे 21 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि डिसऑनर चेकों का भुगतान हर हालत में नियम व कानून के अनुसार जल्द वसूल कर लिया जाएगा।
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के इलावा नगर निगम के एमटीपी विभाग, लैंड विभाग, विज्ञापन विभाग को मिले चेक भी डिसऑनर हो चुके हैं। उनका भी कुछ अभी तक भुगतान नहीं आया है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के क्लर्को को चार्जशीट करने के उपरांत इन विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती हैं।