अमृतसर, 12 अक्टूबर (राजन):जिले में आज 56 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा 6 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। आज कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 35 लोग कम्युनिटी से तथा 21 लोग कोरोना पॉजटिव लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज 93 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। जिनकी मृत्यु हुईं है उनमे नवजोत सिंह, परवीन निवासी बाबा बकाला, हरजीत कौर निवासी अजनाला, सुशील ग्रोवर निवासी रंजीत एवेन्यू, ए गणेश निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां, चनन लाल निवासी बिहार शामिल है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …