
अमृतसर,18 अक्टूबर (राजन):नगर निगम स्ट्रीट लाइट विभाग से मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत 130 मुलाजिमों को नौकरी से निकाले जाने पर आज निगम कार्यालय के बाहर मुलाजिमों में रोष धरना दिया। मुलाजिमों का कहना था कि उनको निकाले गए 18 दिन बीत जाने के उपरांत भी उनकी किसी ने भी सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि नगर निगम हाउस ने उनको नौकरी पर रखा था और कहा गया था कि बाद में सभी को पक्की नौकरी मिल जाएगी। पक्की नौकरी तो मिलना दूर जो वह डीसी रेट पर कार्य कर रहे थे, वहां से भी नौकरी से निकाल दिया गया। मुलाजिमो का कहना था कि सभी 130 मुलाजिमों के परिवारों पर काली दिवाली छायी हुई है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर एक नेक दिल इंसान होने के बावजूद उनको दोबारा नौकरी पर नहीं रख पाए हैं। उनको मात्र आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू को बार बार मिल चुके हैं और नौकरी पर दोबारा रखने के लिए हाउस के लिए प्रस्ताव भी तैयार करके दे चुके हैं किंतु अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। उनका कहना था कि अब सभी 130 परिवार लगातार मरण व्रत पर बैठ जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News