
अमृतसर, 14 अक्टूबर (राजन):पार्षद सोनू दत्ती, पार्षद पति विजय उम्मट सीए ने वकीला वाली गली, मॉल रोड चुंगी मकबूल रोड में बैठक की। इन क्षेत्रों में आवश्यक विकास पर चर्चा की और वार्ड न 9 मे सफाई और कूड़ा उठाने की निगरानी भी की। पार्षद पति विजय उमट ने कहा कि मेयर करमजीत सिंह रिंटू व विधायक सुनील दत्ती के सहयोग से वार्ड नंबर 9 को आधुनिकतम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने कहा कि वार्ड को विकसित करने के साथ-साथ साफ सफाई के सभी उचित प्रबंध किए गए हैं तथा क्षेत्र के लोगों को स्वस्छ साफ सुधरा रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर केवल पप्पी,सनी वोहरा, शाम खन्ना, मनटू , संजय , हप्पी , शीतल जी,पप्पी भुल्लर , शादिक धिंगरा, अशोक शर्मा और क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे।
Amritsar News Latest Amritsar News