“बेघरों को मिलेंगे घर”
अमृतसर, 15 अक्टूबर (राजन):पंजाब सरकार द्वारा गरीब व बेघर लोगों को बसेरा पॉलसी के तहत घरों की सुविधा देने पर पंजाब के मेयरो करमजीत सिंह रिंटू अमृतसर, जगदीश राजा जालंधर, बलकार सिंह संधू लुधियाना, संजीव शर्मा बिट्टू पटियाला दोबारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पुरजोर सराहना की है। समूह मेयरो ने कहा कि इससे हजारों बेघर व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों लोगों को अपने घर की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की बागडोर ज़ब भी कांग्रेस सरकार ने संभाली है, सदैव ही गरीबों की सहायता के लिए तत्पर रहती है। जिसके अनुसार पंजाब सरकार द्वारा यह पॉलसी शुरू की गईं है। उन्होंने कहा कि “बसेर मुख्यमंत्री स्लम विकास प्रोग्राम” एक्ट 2020 सेक्शन 17 के अंतर्गत नगर निगमो ने पहले ही काम शुरू कर दिया है। जिससे शहरों से बन रही गैरकानूनी झुग्गियां, झोपड़ियों का जहां समाप्त होगी, वहा गरीब, बेघर लोगों को घर मिलेगा तथा हर एक को समाजिक व मूलभूत सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा।
समूह मेयरो ने कहा जो लोग गांवो तथा दूरदराजक्षेत्रो से शहर में काम की भाल के लिए आते हैं जिससे सरकार आगे शहरवासियों तथा झुग्गी झोपड़ियों को हर सेवाएं देना एक चुनौती बन जाती है। पंजाब सरकार की इस “बसेरा”पॉलसी उ के साथ हजारों गरीब वर्ग के कामों की भाल के लिए आए प्रवासी मजदूरों को अपना घर मिलेगा। वहां अपनी अच्छी जिंदगी व्यतीत कर सकेंगे। इसके साथ-साथ शहर की नुहार भी बदलेगी तथा सोहने पंजाब का विकास होगा। जिसका सारा श्रेय कैप्टन अरमिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब को जाता है।