
चंडीगढ़ /अमृतसर,7 नवंबर (राजन): अमृतसर में आगामी वर्ष मार्च माह में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर संबंधित गतिविधियों के समन्वय के लिए सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी की अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने की और कमेटी के सदस्य, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मंत्री हरभजन सिंह ने भाग लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब में शिक्षा पर जी-20 चर्चाओं की मेजबानी करना वास्तव में सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 15,16 तथा 17 मार्च को अमृतसर में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा हैं। इसके उपरांत जून माह में भी जी-20 शिखर सम्मेलन अमृतसर में होगा। उन्होंने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में विश्व भर से 20 टॉप देशों के हेड, 350 डेलिगेट्स और उनका स्टाफ अमृतसर पहुंचेगा। इसके साथ-साथ केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के मंत्री और अधिकारीगण हिस्सा लेंगे। मंत्री डॉ निज्जर ने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर पंजाब की रूह है। उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग में भी अमृतसर को संवारने के लिए कार्यों को मंजूरी दी गई है।
दिसंबर और जनवरी माह तक गुरु नगरी अमृतसर बहुत बढ़िया दिखेगी

मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि दिसंबर और जनवरी माह तक गुरु नगरी अमृतसर बहुत बढ़िया दिखेगी। उन्होंने कहा कि विशेषकर अमृतसर में शुरू हुए आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट को हर हालत में 30 दिसंबर तक पूरा करवाया जाएगा।आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट के तहत 91 करोड रुपयों की लागत से 409 साइट पर 1115 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं।
मीटिंग में कार्य को दी गई मंजूरी

मीटिंग में अमृतसर शहर को संवारने के लिए होने जा रहे कार्यों में से 26 करोड़ रुपयों की लागत से गोल्डन गेट से अटारी गेट तक जीटी रोड सड़क को बनवाने के लिए 46 करोड के सड़क प्रोजेक्ट में बढ़ावा देने के लिए कार्यों की विशेष तौर जांच उपरांत रिपोर्ट तैयार की जाएगी , इन 6 कार्य जिनमें 49 लाख रुपयों की लागत से रोड सेफ्टी साइन एंड फीचर्स लगाने,50.45 लाख रुपयों की लागत से रिपेयर एंड पेंटिंग ऑफ सेंट्रल वर्ज, करब स्टोन, स्ट्रीट लाइट पोल एंड गैंट्रीज,48.45 लाख रुपयों की लागत से ब्रिज को पेंट और सौंदर्यीकरण के लिए सिमट वेस्ट पेंटिंग करना,15.30 लाख की लागत से श्याम सिंह अटारी वाला मेमोरियल गेट की रिपेयर और वनिशिंग करवाना,1.20 करोड़ की लागत से जीटी रोड गोल्डन गेट को बढ़िया बनाना,3.26 करोड़ की लागत से पार्कों का सौंदर्यीकरण, फव्वारे लगाना, एंटी स्मॉग मिस्ट कैनन मशीन खरीदने के सभी कार्य अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करवाएगा। शहर के 350 किलोमीटर सीवर व्यवस्था को सुपर सकर मशीन से साफ करवाने के लिए सीवरेज बोर्ड से 2 बड़ी सुपर साकर मशीनें ली जाएंगी और नगर निगम के पास पड़ी सुपर साकर मशीन से कार्य लिया जाएगा। इसके साथ साथ 4 से 5 करोड़ रुपयों तक सीवर सफाई का कार्य करवाया जाएगा। नगर निगम 2.50 करोड की लागत से शहर की सीवर और वाटर पाइप लाइन की रिपेयर और मेंटेनेंस, स्मार्ट सिटी फंड से 7.5 करोड़ रुपयों की लागत से शहर में एलइडी स्ट्रीट लाइट पॉइंट लगाए जाएंगे, ट्रैफिक सिग्नल लाइट आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट में से लगेंगे, डीसी रेट पर 815 सफाई सेवक सर्विस कांट्रेक्टर के जरिए रखे जाएंगे , 10.39 करोड रुपयों की लागत से 113 मिनी टिप्पर,2 बड़े टिप्पर,7 कंपैक्टर डोर टू डोर सैरीगेटेड कूड़ा कलेक्शन के लिए खरीदने के लिए विशेष अलग से डिस्कशन होगी ,10.71 लाख रुपए की लागत से 238 स्मार्ट ट्विन डस्टबिन खरीदना,1.45 करोड रुपए की लागत से 5 जेसीबी मशीन की खरीद और ऑपरेट करने के लिए लोगों को रखने को मंजूरी दे दी गई है, इसके साथ साथ 10.72 लाख रुपयों की लागत से सीटीपीटी और पिल्लर पर जीवीपी, पेंटिंग करवाना,40 लाख रुपयों की लागत से शहर की बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों, एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, क्रॉसिंग ब्रिज से अवैध तौर पर लगे विज्ञापनों को हटाने के लिए लिफ्ट माउंटेन मशीन खरीदना तथा 20 लाख रुपयों की लागत से पुरानी वॉल सिटी के लिए लेदर लिफ्ट माउंटेन जीप खरीदने को भी मंजूरी दे दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर