Breaking News

शिव सेना टकसाली नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में सीपी जसकरण सिंह ने कड़ियां जोड़ने के लिए जांच तेज कर सीन रीक्रिएट भी किया

अमृतसर,14 नवंबर (राजन):शिव सेना टकसाली नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने कड़ियां जोड़ने के लिए जांच तेज कर दी है। आज सीपी ने खुद मौके पर जाकर 5 अधिकारियों समेत मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीन रीक्रिएट भी किया गया। मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों को बुलाकर उनसे वारदात को लेकर सवाल पूछे गए। हत्या आरोपी संदीप सिंह और उसके परिवार की हिस्ट्री भी जानी गई।गोपाल मंदिर कमेटी के उन सदस्यों से भी बात की गई है, जिन्होंने घटना वाले दिन हिंदू नेता सुधीर सूरी को मंदिर के बाहर बेअदबी के मामले को उजागर करने के लिए बुलाया था। एसआइटी के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। मामले में कई बिंदू आपस में जोड़ने बाकी हैं।

सुधीर सूरी के परिवार से भी मिले पुलिस कमिश्नर

पीड़ित परिवार को लगातार मिल रही धमकियों के बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह मृतक सुधीर सूरी के परिवार से भी मिले। उनसे कुछ दस्तावेज भी लिए गए हैं। धमकियों को लेकर नई शिकायतें भी मिली हैं। सीपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि धमकी देने वालों का जल्द पता करवा कर केस दर्ज किया जाएगा।

सिक्योरिटीका भी जायजा लिया गया

मौके पर ही पूरी परिवार को इस वक्त दी गई सिक्योरिटीका भी जायजा लिया गया। जानकारी के मुताबिक हिंदू नेता सुधीर सूरी को वाई सिक्योरिटी प्रदान की गई थी। सुधीर सूरी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 12 सुरक्षाकर्मी, भाई बृज मोहन सूरी की सुरक्षा में पांच, आवास पर (परिवार के सदस्यों) के लिए कुल सात हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।

परिवार को विदेश के नंबरों में मिल रहीं धमकियां

वर्तमान में भी परिवार को विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। उधर, आरोपित संदीप सिंह के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए छह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ गर्म ख्याली संगठनों के निहंगों ने दावा किया था कि वह आरोपित के परिवार के बाहर पहरा देंगे, ताकि कोई परिवार को नुकसान नहीं पहुंचा सके।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

डीएसपी वविंदर महाजन की गिरफ्तारी के लिए रेड अलर्ट जारी, भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज

डीएसपी वविंदर महाजन की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 सितंबर:डीएसपी वविंदर महाजन की गिरफ्तारी के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *