
अमृतसर, 15 अक्टूबर(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू व विधायक डॉ राजकुमार वेरका ने वार्ड नंबर 1 और 85 का घन्नुपुर काले क्षेत्र मे सड़क को पक्का करने के लिए प्रीमिक्स डालने के काम का उद्घाटन किया गया।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर का विकास तेजी से करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण को इस वक्त प्राथमिकता दी जा रही है। पश्चिमी क्षेत्र में 2 करोड़ रूपये की लागत से इस वक्त कार्य चल रहे है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पक्की सड़कों के अलावा इलाके को रोशन करने के लिए नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। हर राहगीर को किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े । उन्होंने लोगों से अपील की कि हम शहर में नई सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। इस सड़क की स्वच्छता बनाए रखने में भी हमारा सहयोग करें।डॉ राजकुमार वेरका ने कहा कि मेयर करमजीत सिंह रिंटू शहर के विकास, लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने तथा स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 25 करोड रुपयों की जो राशि जारी की हुई है उससे नगर निगम से तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं इस अवसर पर अजय पप्पू व भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजद थे ।