अमृतसर,17 नवंबर(राजन): भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुरेश महाजन ने विश्वस्तरीय जी-20 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी व केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इससे गुरुनगरी अमृतसर व पंजाब की साख विश्व भर में बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की आगुवाई करने का मौका मिलना ही बहुत गर्व की बात है।ज्ञात रहे कि अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन गुरुनगरी अमृतसर में मार्च 2023 को होगा।सुरेश महाजन ने कहा कि मार्च के महीने में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के प्रमुख देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब खुद को भाग्यशाली मानता है कि पंजाब को इस महान आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिला है, जिसमें दुनिया के अग्रणी देश शिक्षा आदि पर चर्चा करेंगे। यह राज्य के लिए बड़े गौरव की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह समागम पंजाब राज्य में होने जा रहा है।सुरेश महाजन ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय समागम के साथ जहां राज्य विश्व पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा वहीं अमृतसर सहित पंजाब में निवेश को भी बहुत बढ़ावा मिलने की संभावना है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें