अमृतसर,17 नवंबर (राजन): बंदी सिखों की रिहाई और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आरएसएस व बीजेपी की दखलअंदाजी के खिलाफ आज दरबार साहिब के बाहर विरासती मार्ग पर रोषमार्च निकाला गया। एसजीपीसी के जनरल सचिव व सिख स्टूडेंट फेडरेशन ग्रेवाल के प्रधान गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने आरएसएस व बीजेपी को सिख मसलों से दूर रहने की हिदायत दी है।सिख युवकों ने गुरचरण सिंह ग्रेवाल के साथ संतोख सर साहिब गुरुद्वारा के बाहर से इस मार्च को शुरू किया और यह मार्च श्री अकाल तख्त साहिब पर जाकर संपन्न हुआ।इस दौरान बीजेपी व आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बताया कि एसजीपीसी को सिखों की सिरमौर संस्था का दर्जा दिया गया है। इसके बावजूद लगातार इनके मसलों में दखल अंदाजी की जा रही है।
बंदी सिखों को रिहा करने की उठाई मांग
इस बार फिर सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन बंदी सिखों को रिहा करने के मुद्दे को उठाया है। गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सरकारें बंदी सिखों को रिहा नहीं कर रही, जबकि उनकी सजाएं कई सालों पहले ही पूरी हो चुकी हैं। मसला यहां भी खत्म नहीं होता। देख के प्रधानमंत्री राजीव गांधी का कत्ल करने वाले आरोपियों को केंद्र सरकार ने रिहा कर दिया। इतना ही नहीं, गुजरात दंगों के आरोपियों को भी सरकार ने रिहा कर दिया, लेकिन यह नियम सिखों पर लागू नहीं कर रहे और उनके साथ पक्षपात का रवैया अपनाया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें